राज्य सरकार के स्तर पर राज्य विश्वविद्यालयों के सेमिनारों के लिए प्रस्ताव एवं निदेशालय स्तर पर सरकारी/ गैर सरकारी महाविद्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों की गुणवत्ता और उपयोगिता का मूल्यांकन परिषद स्तर पर गठित विभागीय एक्सपर्ट पैनेल द्वारा किया जाता है। पैनेल की संस्तुति के लिए सरकार वित्तीय स्वीकृति हेतु संदर्भित किया जाता है। इन संस्तुतियों के आधार पर ही शासन द्वारा आवश्यक वित्तीय अनुमोदन प्रदान किए जाते हैं।
सेमिनार/सिम्पोजियम/वर्कशाप योजना के अन्तर्गत विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा उ0प्र0 शासन को प्रेषित एवं शासन से परिषद को प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों तथा राजकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को उ0प्र0 राज्य उच्च शिक्षा परिषद स्तर पर शासन द्वारा गठित एक्सपर्ट पैनल से परीक्षण कराकर उनकी संस्तुतियाँ शासन को वित्तीय सहायता की स्वीकृति हेतु सन्दर्भित की जाती है। शासन द्वारा विचारोपरान्त आवश्यक स्वीकृतियाँ जारी की जाती है। यह योजनायें भी गुणवत्ता वृद्धि के प्रोत्साहन स्वरूप संचालित है।
सेमिनार सिम्पोजियम योजना के अन्तर्गत राज्य विश्वविद्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षण हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित एक्सपर्ट पैनल के सदस्य :- (माह अक्टूबर, 2016 से अक्टूबर, 2019 तक)
राजकीय महाविद्यालयों से सेमिनार सिम्पोजियम योजनान्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षण हेतु शासन द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य :- (माह अक्टूबर, 2016 से अक्टूबर, 2019 तक)
अशासकीय महाविद्यालयों से प्राप्त सेमिनार सिम्पोजियम प्रस्तावों के परीक्षण हेतु शासन द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य :- (माह अक्टूबर, 2016 से अक्टूबर, 2019 तक)