उ0प्र0 राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनियम 1995 के अनुच्छेद 15 (1)(क) से (ड.) में परिषद की निधियाँ निम्न प्रकार परिभाषित की गयी है:-
- राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया समस्त धन।
- केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया समस्त धन।
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया समस्त धन।
- परिषद को अनुदानों, उपहारों, दानों, उपकृतियों, वसीयतों या अन्तरणों द्वारा प्राप्त समस्त धन।
- परिषद को किसी अन्य रीति या किसी अन्य स्रोत से प्राप्त समस्त धन।
उक्त रूप में प्राप्त समस्त धनराशि को परिषद के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत/चालू खातों में रखा जाता है। वर्तमान में परिषद के विभिन्न बैंकों में निम्न बचत खाते संचालित हैं:-
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा-जवाहर भवन, लखनऊ
केनरा बैंक, सप्रू मार्ग, लखनऊ
बैंक ऑफ बड़ौदा, नरही, लखनऊ
वर्तमान में उ0प्र0 राज्य उच्च शिक्षा परिषद को निम्न श्रोतो से धनराशि उपलब्ध होती हैः-
- राज्य सरकार के नियमित आय-व्ययक के माध्यम से।
- विश्वविद्यालयों से प्राप्त अनुदान।