परिकल्पना एवं लक्ष्य

उ0प्र0 राज्य उच्च शिक्षा परिषद का लक्ष्य

भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षानीति 1986 में अनुशंसा है कि उच्च शिक्षा का राज्य स्तरीय नियोजन और समन्वय (Planing & Co-ordination) राज्य उच्च शिक्षा परिषद के माध्यम से किया जाएगा। अतएव राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा के गुणात्मक अभिवृद्धि, उन्नयन, समन्वय तथा राज्य स्तर के कार्यक्रमों का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ समन्वय के लिए उ0प्र0 राज्य परिषद का गठन किया गया है और इसी के अन्तर्गत उच्च शिक्षण संस्थाओं में उच्चसेमिनार/सिम्पोजियम/वर्कशाप/कानफ्रेंस से सम्बन्धित प्रस्तावों पर परीक्षण एवं IQAC का समस्त उच्च शिक्षण संस्थाओं में गठन करवाना, NAAC संस्था से मूल्यांकन के लिए राज्य स्तरीय वर्कशाप/सेमिनार के माध्यम से प्रेरित करना, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) योजना का क्रियान्वयन करना उ0प्र0 राज्य उच्च शिक्षा परिषद के प्रमुख्य लक्ष्य के अन्तर्गत है।