इतिहास-पृष्ठभूमि

भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 में सिफारिश है कि उच्च शिक्षा का राज्य स्तरीय नियोजन और समन्वय राज्य उच्च शिक्षा परिषद के माध्यम से किया जायेगा तथा राष्ट्रीय नीति के अनुसार राज्य उच्च शिक्षा परिषद की स्थापना के संबंध में सिफारिश करने के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में एक समिति का गठन किया था और उक्त कमेटी ने सिफारिश की कि राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा के उन्नयन और समन्वय और राज्य स्तर के कार्यक्रमों के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ समन्वय के लिये एक प्रभावी तन्त्र की अत्यन्त आवश्यकता है, तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उक्त समिति की सिफारिश के अनुसार राज्य उच्च शिक्षा परिषद की स्थापना के लिये मार्गदर्शक सिद्धान्त अधिकथित किये | राज्य सरकार द्वारा तदनुसार भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिश के अनुसार एक राज्य उच्च शिक्षा परिषद की स्थापना 25 मई, 1995 को की गई।