राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को विस्तार, निष्पक्षता एवं उत्कृष्टता के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु मानक आधारित वित्त पोषण के लिए रूसा एक केन्द्र प्रायोजित, समग्र एवं व्यापक योजना है| इस योजना का उद्देश्य है रोजगार योग्यता में सुधार के लिए प्रासंगिक और मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना है |इस योजना के द्वारा व्यक्ति को ज्ञान, व्यवहार एवं कौशल की सकारात्मक शिक्षा के माध्यम से प्रभावित करने का प्रयास किया जाना परिकल्पित है। इस प्रकार, इस योजना का उद्देश्य संस्थानों और शिक्षाविदों के शासन में सुधार के माध्यम से उच्च शिक्षा में सुधार लाने का है।
उत्तर प्रदेश ने आरयूएसए (रूसा) स्कीम [60% केन्द्रीय सहायता और 40% राज्य हिस्सेदारी] में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है ताकि एक अभिनव शिक्षा, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे के विकास को मजबूत बनाने, क्षमता निर्माण के लिए अवसरों का विस्तार किया जा सके।
विषयवस्तु शीघ्र उपलब्ध होगी।